
मिलन : दो प्रेमी एक दूसरे की जान है ।
एक गांव में एक प्रेमी जोड़ा थे । वो आपस में बचपन से ही बहुत प्यार करते थे दोनों अब जवान हो गए थे और दोनों में इतना प्यार था कि दोनों एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते थे । वो दो जिस्म एक जन की तरह थे । इन दोनों एक दूसरे से हर रोज मिला करते थे ।

एक दिन पार्क में दोनों आपस में मिलकर लड़का लड़की के गोद में सर रख कर लेटा हुआ था और दोनों आपस में प्यार भरी बाते कर रहे थे । तभी लड़की के भाई वहां पर पहुंच जाता है और दोनों को इस हालत में देख लेता है । और बहुत क्रोध करते हुए लड़की को मारते हुए घर लाता है ।
घरवालों मालूम चलने पर क्या सजा हुई ?
फिर लड़का अपने दोस्तो के साथ मिलकर लड़का को भी बहुत मर मारा और दोनों को प्यार करने से रोकने के लिए लड़की के पिता अपने लड़की को अपने बहन के पास भेज दिया । ताकि दोनों अलग रहेंगे तो आसपास में मिलना जुलना नहीं होगा और कही दूसरे जगह इसका सदी भी करा देंगे ।
लड़की नहीं जाना चाहती थी लेकिन अपने घरवालों के आगे मजबूर थी । लड़की बार बार बोलती थी कि हम इसी के साथ रहेंगे और इसी के साथ शादी करेंगे ।लेकिन घर वाले इस बात को नहीं मानते हुए लड़की को मारने लगते है फिर इसे इसके फुआ के यहां पहुंचा देते है ।
प्रेमी एक दूसरे से जूदा होकर कैसे रहेंगे
घर वाले दोनों को एक दूसरे से अलग कर के लड़कीबके पिता लड़की के शादी के लिए लड़के की तलाश में लग जाते है । उधर लड़की अपने प्रेमी से जूदा होकर बहुत रो रही थी अपने प्रेमी के बिना अन्य बेचैन रहने लगी खाना पीना भी छोड़ दिया था । और रात तात भर जागकर अपने प्रेमी को याद करती रहती थी ।
इधर लड़का भी लड़की से जुड़ा होकर बहुत दुखी था । इन दोनों को याद करते और रोते हुए कई महीने बीत गए थे लेकिन दोनों को एक दूसरे को याद करना थोड़ा सा भी कम नहीं हुआ । एक दिन लड़का किसी तरह दूसरे से पता लगाते हुए लड़की के पास पहुंच गया उसके फुवा के गांव । दोनों एक दूसरे मिलकर बहुत खुश हुए फिर दोनों ने प्लान बनाया और वह से भाग कर कोट में जाकर शादी कर ली । शादी कर के परदेस मेवजकर खुशी खुशी रहने लगे ।