पागल भक्त : भगवान जिसको जैसा बनाए

0
6

पागल भक्त : भगवान जिसको जैसा बनाए

एक किसान के दो बेटे थे बड़ा बेटा का नाम सोनू था उसका पढ़ाई लिखाई बहुत अच्छा था और इसी वजह से इसके माता पिता उसे बहुत मान जन करते थे । लेकिन उस किसन के छोटा बेटा जिसका नाम किसन था वो कम दिमाग का पागल जैसा था इस लिए उसे सभ कम ही मान जन करते थे।

सोनू प्रति दिन स्कूल जय करता था लेकिन किसन बिना काम के इधर से उधर घूमता रहता था । इसके पिता इसे बहुत समझाए कि ये भी सोनू की तरह स्कूल जाए और पढ़ाई लिखाई कर के कुछ समझदार बन जाए । वो यही सोचते थे कि अभी तो हम है तो इसका गुजारा हो जाता है लेकिन हम इस दुनिया में नहीं रहे तो इसका क्या होगा

पागल को जैसा कहो वो उसपे बिस्वास कर लेता है ।

एक दिन किसन के माता पिता भागवत कथा सुनने जा रहे थे साथ में किसान भी साथ लेकर गए ताकि शायद भागवत कथा सुन कर इसे कुछ समझदारी आ जाए । जाते वक्त रास्ते में किसन को यही समझते हुए ले गए कि गुरु जी जो कहेंगे उसे मानना चाहिए ।

फिर भागवत कथा में पहुंचने पर कथा शुरू हो गई थी और गुरु जी सबको समझा रहे थे कि सब का मालिक भगवान है अगर भगवान की मूर्ति अपने साथ रखोगे तो दुनिया में तुम्हे किसी की जरूरत नहीं । ये हर पल तुम्हारा साथी बन कर रहेंगे । किसन प्रवचन नसुन कर भगवान की एक छोटा मूर्ति खरीद कर अपने साथ लेकर आ गया ।

भगवान अपनी माया दिखा ही देते है ।

घर आने पर किसन रोज मूर्ति की पूजा करता और उसे हर पल अपने साथ उसे सम्भाल कर रखता था । इसी तरह से कई साल बीत गए । इसके माता पिता बूढ़े होकर स्वर्गवास हो गए । अब किसन के बड़ा भाई सोनू की नौकरी और शादी ब्याह भी हो गई थी लेकिन किसन अपने माता पिता के मरने के बाद सिर्फ भगवान पर ही आश्रित था ।

एक दिन किसन भगवान की मूर्ति को साफ कर रहा था । तभी सोनू आकर बोलने लगा कि ये काम धंधा नहीं करता है  सिर्फ मूर्ति में ही लगा रहता है । यही कह कर सोनू मूर्ति को उसके हाथ से नीचे फेक दिया । किसन रोने लगा फिर सोनू इसे बोलते हुए नीचे देखता है तो मूर्ति नीचे गिरते ही टूट गई और मूर्ति से खून निकलने लगी ।

सोनू देख कर आश्चर्य हो जाता है और समझ जाता है कि किसन के सच्चे भक्ति से मूर्ति में भगवान का वास हो गया है । फिर पछतावा कर के हाथ जोड़ कर माफी मांगा और तुरंत मूर्ति को उठाकर उसे फिर से ठीक किया । सोनू अपने भाई की भक्ति पर खुश होता है और भाई के साथ ये भी भगवान का भक्ति करने लगता है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here