दिल को भा गई  : कही ऐसा भी होता है जहां लोग मजाक ही करते है ।

0
8

दिल को भा गई  : कही ऐसा भी होता है जहां लोग मजाक ही करते है ।

एक मनोज नाम का लड़का अपने बड़ी बहन के यहां शादी में गया हुआ था । मनोज वहा का साला था इसलिए सभी लड़का और लड़की इससे मजाक किया करते थे । मनोज इस वजह से कभी कभी एकांत में जाकर बैठ जाता था ताकि कोई मजाक ना कर सके ।

एक दिन मनोज अपने जीजा जी के छत पर बैठा था और यही सोच रहा था कि आज के बाद अब यहा पर नहीं आयेंगे । तभी कुछ लड़कियां वहा पर आगई और मनोज के साथ मजाक करने लगी फिर एक लड़की ने मनोज में ऊपर रंग डाल दिया ।

ऐसा भी होता है कि कोई दिल को बहुत भा जाती है

मनोज परेशान हो गया और उसके आंख से आंसू आ गए । फिर भी लड़कियां इससे मजाक कर रही थी । तभी पूजा नाम की एक लड़की थी जो मनोज के आंख में आंसू देखकर सभी लड़कियों को वहा से भगा दी । फिर अपने दुपट्टे से मनोज के आंख से आंसू पोछते हुए इसे समझाने लगी ।

पूजा मनोज से कहने लगी कि आज से किसी लड़की को आपसे मजाक नहीं करने देंगे । मनोज को दिलासा देते हुए इसके पास बैठकर इधर उधर की बात करने लगी । मनोज को इसके साथ बैठ कर बाते करना अच्छा लगने लगा । फिर पूजा चली गई और मनोज उदास हो गया ।

दिल जिसे चाहने लगता है उसके लिए बेचैन ही रहता है ।

पूजा के साथ की हुई बात से मनोज की चाहत बढ़ गई थी । मनोज फिर से पूजा के साथ बात करने और अपने चाहत का इजहार करने के लिए सोचने लगा लेकिन पूजा नहीं आई । मनोज सोचते सोचते अपने गांव चला आया लेकिन पूजा से बात नहीं हो पाई ।

मनोज अपने गांव आकर सिर्फ पूजा के बारे में ही सोचने लगा । मनोज को पूजा से शायद प्यार हो गया था इसलिए यही सोच रहा था कि इस बार जाएंगे तो अपने मन की बात जरूर बताएंगे । मनोज इसी चाकर में अपने दीदी के गांव कई बार गया लेकिन पूजा से भेट नहीं हो पाया और नीरस होकर लौट जाता था ।

यह पात्र और घटना काल्पनिक है ।

लेखक – रविकांत मोहि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here