सहारा : बाढ़ के कारण कितने लोग अनाथ हो गए ।

0
5

सहारा : बाढ़ के कारण कितने लोग अनाथ हो गए ।

सोहन नाम का एक लङका था जिसका ईस दुनिया मे कोई नही था । उसका गांव नदी के बिल्कुल पास था ।एक बार बरसात के सिजन मे उसके गांव के आस पास के इलाके मे खुब बारिश हुई और चारो तरफ बाढ आगई उस बाढ की वजह से काफी लोग घर से बेघर हो गए थे ।

उसी बाढ मे उसके मां-बाप बचपन मे ही लापता हो गए थे और उसके घर भी उसी बाढ  मे खत्म हो गए नदी भी बढकर पुरे गांव  के पार तक चली गई  थी ।अब उसके पास अब कुछ भी सेस नही बचा था । ये अब  बचपन से ही दर दर के ठोकर खाकर अपना जीवन ब्यतीत करने लगा । किसी तरह दुसरे से मांग कर पेट भरता था और सोने के लीए सर पर छत नही था तो पेङ के नीचे सो कर अपना जीवन बिता रहा था ।

इंसान के जीवन मे बहुत संघर्ष होता है ।

इसी तरह अपना जीवन बिता रहा था । धीरे धीरे अब ये बङा हो गया था । एक दिन रात को एक छोटी बच्ची को कुछ गुंडे उठा कर ले जारहे थे । तभी बाथरुम करने के लीए एक पेङ के सास रुक जाते है और बच्ची को बोङी मे रखे थे वो पेङ के पास रखकर बाथरुम करने लगे ।

बच्ची की हल्का चीलाने की अवाज सुनाई दिया तभी ये लङका समझ गया की कुछ गङबङ है । इसलीए धीरे से वहा पहुचा और हिम्मत कर के बच्ची को लेकर भागने लगा । तभी वो गुन्डे इसका पिछा करते है लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर ये लङका इस बच्ची को लेकर रातो रात  वहा से बहुत दुर निकल जाता है ।

पुरी रात चलने के बाद जब ये लङका उस बच्ची से उसका नाम पता पुछा तो ये कुछ भी नही बता पाइ इस लङका के लाख कोसीस करने पर भी ये बच्ची कुछ भी नही बताई।  सिर्फ मम्मी मम्मी बोल रही थी । बहुत देर बाद अपना पता बताई फिर ये लङका इस लङकी को लेकर इसके घर लेकर पहुचा ।

बच्ची अपने सामने पाकर मां बहुत खुश होती है।

ईस बच्ची की मां बहुत परेशान थी और बच्ची गैब होने की वजह से रो रही थी क्यो की उसकी इस बच्ची के अलावा कोई नही था । इसके पती का ये बच्ची होने के दो महीने बाद ही डेड कर गए थे । अब उस औरत के लीए ये बच्ची के सिवाय कोई नही था इसलिए बच्ची को गैब होने से वो बहुत परेशान थी और रो रही थी ।

तभी सामने अब बच्ची को देखकर बहुत खुश हो जाती है । और दौङ कर गले लग जाती है । अब बच्ची को उसके मां से मिलकर वो लङका जाने लगता है तभी उस बच्ची की मां उसे रोक देती है और उसे खाना खाने के बाद ही जाने को कहती है तो लङका रुक जाता है ।

तभी खाना खाते खाते दोनो आपस मे एक दुसरे को अपना अपना दुख भरी कहानी सुनाते है और भावुक हो जाते है तभी वो बच्ची वहा आ जाती है और उस लङके को वही रहने का जीद करने लगती है । उस बच्ची के जीद के कारण वो लङका रुक ही जाता है और धीरे धीरे उन सभ मे लगाव बन जाता है फिर ये हमेसा के लीए एक परिवार के जैसा रहने लगते है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here