मां लक्ष्मी की कृपा 2 : मा अपने भक्तों पर बहुत खुश होती है ।

0
4

मां लक्ष्मी की कृपा 2 : मा अपने भक्तों पर बहुत खुश होती है ।

मां लक्ष्मी उसी पर कृपा करती है जिसका मन साफ और सच्चा इंसान हो । मन में छल कपट और दूसरे को नीचा दिखाने वाला इंसान पर अपनी कृपा कभी नहीं बनाती ठीक उसी तरह मोहन नाम के व्यक्ति पर अपनी कृपा बनाई हुई थी कि मोहन गरीब से अमीर बन गया ।

मोहन का भाई सोहन जो कि अपने भाई मोहन को गरीब से अमीर बनता देख कर इसके मन में जलन हो गई । ये सोचने लगा कि आखिर इस गरीब के पास इतना पैसा आया कहा से । सोहन के मन में तरह तरह के बात आने लगे । क्यों कि सोहन ही पहले अमीर था ।

जिसके मन में मैल होता है वो दूसरे को बुरा ही सोचता है

सोहन अपने बीबी से भी ये बात कही तो इसकी बीबी भी चकित हो गई । सोहन कपटी था इसलिए सोचने लगा कि आखिर कौन सी उपाय करूं कि मोहन फिर से गरीब हो जाय । फिर इसने एक चोर से बात की । चोर से सोहन यही कहा कि मेरे भाई के घर चोरी कर के सारा धन चुरा लेना है ।

चोर राजी हो गया लेकिन उपाय पूछा कि आखिर चोरी करेंगे कैसे घर में तो सभी लोग होंगे । तब सोहन बोला कि हम किसी तरह उन सभ के खाने में नींद की दवाई मिला देंगे । वो सभी गहरी नींद में होंगे तब तुम उसका सारा दौलत चोरी कर लेना । चोर समझ गया और बोला कि ठीक है ।

मां अपने भक्त पर अन्याय कभी बरदाश नहीं करती ।

सोहन के मन में इतना कपट था लेकिन मोहन मा लक्ष्मी का सच्चा भक्त था इसलिए इसके मन में किसी के प्रति कोई छल कपट नहीं था । मोहन रोज मा की पूजा पाठ में मन ही लगाया करता था । ये अपने भाई के प्रति भी अच्छा ही सोचता । इसके मन में कभी गलत ख्याल नहीं आता था ।

रात को जब चोर चोरी करने आया तब मा लक्ष्मी ने इस चोर को अंधा बना दिया और ये पकड़ा गया । लोगो ने इसे बहुत मारा और जेल में बंद करवा दिया । मां लक्ष्मी सोहन के छल कपट पर बहुत नाराज हुई । इसलिए उस दिन के बाद सोहन की नौकरी भी चली गई और इसका सारा दौलत मिटी में बदल गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here