जादुई किताब : गरीब के लड़के को स्कूल में भी बचे तना मरते है ।

0
4

जादुई किताब : गरीब के लड़के को स्कूल में भी बचे तना मरते है ।

एक बहुत गरीब घर का लड़का जिसका नाम बीरू था । वो अपने स्कूल में पढ़ने जाता था तो सारे लड़के इसे देख कर इससे नफरत करते थे । क्यों कि उस स्कूल में सारे लड़के बीरू से अमीर घर के थे । सारे लड़के रोज नया और साफ सुथरा ड्रेस पहनकर स्कूल आते थे ।

बीरू गरीब घर का था इसलिए इसके पास पुराने ड्रेस ही था । बीरू स्कूल में कभी पैसा लेकर नहीं लेकर नहीं जाता था । क्यों कि इसके पिता गरीबी के कारण बस इसे किसी तरह ही पढ़ाया करते थे । बीरू के स्कूल के सारे लड़के अपने अपने घर से बहुत पैसा भी लेजाया करते थे।

दूसरे लड़कों को खाते देख किसी भी लड़का का मन कर देगा ।

सारे लड़के लांच के टाइम कुछ ना कुछ खरीद कर खाया करते थे । लेकिन बीरू बेचारा मन मार कर अकेला बैठा रहता था । सारे लड़के इसे बार बार चिढ़ाते रहते थे और बोलते थे कि ये भिखारी का बेटा है । बीरू इसकी शिकायत  टीचर से करता भी था तो टीचर उन सबको कुछ नहीं करते ।

बीरू पढ़ लिख कर बड़ा आदमी बनकर अपने बाप की गरीबी को दूर करना चाहता था । लेकिन इसके पास पढ़ने के लिए पूरा किताब भी नहीं थे । फिर बीरू अपने पिता से पूरी किताब खरीदने के लिए बोला तो इसके पिता किसी तरह से पैसा इकट्ठा कर के इसके लिए किताब खरीद दिए ।

जब गरीब लड़के के पास पैसा हो तो सभी लड़के दोस्त हो जाते है ।

बीरू की उन किताबों में एक ऐसी किताब थी  जो जादुई थी । ये बात बीरू को भी नहीं पता था।  बीरू जब अगले दिन स्कूल पढ़ने गया तो रोज की भाती वो बिना पैसे लिए स्कूल गया था । लांच के समय जब सारे लड़के दुकान से मिठाई और नमकीन लेकर खा रहे थे और बीरू को चिढ़ा रहे थे ।

बीरू रोज की भाती अकेला उदास बैठा था । फिर सोचा कि नया वाला किताब ही पड़ते है । जब बीरू किताब खोला तो देखा कि उसमें ढेर सारे पैसे है । बीरू किताब में पैसा देख कर खुश हो जाता है और उन पैसे से मिठाई खरीद कर खाने लगा । सारे लड़के ये देख कर चकित हो जाते है । अब ये किताब रोज बीरू को कुछ ना कुछ देने लगा । बीरू की जिंदगी ठीक से काटने लगी और सारे बचे इससे दोस्ती करने लगे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here