
निगाहे : लड़कियों की कुछ ऐसी विशेषता जो लड़कों को दीवाना बना देती है ।
वैसे तो दुनिया में हर तरह की लड़कियां होती है किसी में कुछ विशेषता है तो किसी में कुछ । हर लड़कियों की अलग अलग ख़ैसिल्यत लड़कों को अपनी तरफ आकर्षित करती है । जिसपे लड़का फिदा होकर उस लड़की पर दीवाना बन जाता है । ठीक उसी तरह से सत्या नाम का लड़का सोनी नाम की लड़की पर फिदा हो गया ।

बात उस समय की है जब सत्या अपना नौकरी का इक्जाम देने दिली जा रहा था । ट्रेन आने में अभी काफी देर थी इसलिए सत्या स्टेशन पर बैठ कर ट्रेन का इंतजार कर रहा था । स्टेशन पर काफी लोगों की भीड़ थी लेकिन उसी भीड़ में सत्या की नजर एक लड़की पर पड़ी ।
किसी को आंखों ही आंखों में प्यार हो जाता है ।
सत्या उस लड़की को देखा तो देखता ही रह गया क्यों कि स्टेशन की भीड़ में वो लड़की एक अलग ही सुंदर दिख रही थी । सत्या उस लड़की आंखों को देखा तो देखता ही रह गया । उसकी आंखे नागिन की तरह कातिलाना , जिसको देखे उसके दिल को डस ले ।
उसकी आंखों में नासा इतना था कि जैसे बोतल की पूरी शराब उसकी आंखों में समाई हुई है । वो लड़की काफी सुंदर थी लेकिन सत्या उसकी आंखों को देख कर पूरी तरह दीवाना बन चुका था । वो लड़की सत्या की तरफ जब जब देख रही थी तब तब उसकी आंखों में डूब जाने को जी चाहता था ।
चाहने वाले सामने हो तो सफर अच्छा निकलता है ।
सत्या उस लड़की को देखने में व्यस्त था तभी अचानक स्टेशन पर ट्रेन आ जाती है । सभी लोग अपना अपना बैग लेकर ट्रेन पर चढ़ने लगते है । वो लड़की भी उसी ट्रेन में चढ़ जाती है । सत्या भी उस ट्रेन में चढ़ने लगा और संयोग से सत्या के सामने वाली सीट पर ही उस लड़की का भी सीट था ।
सत्या अपने सामने वाली सीट पर इसे देख कर बहुत खुश हुआ । शायद ये संयोग ही था कि जो लड़की दिल को भा गई हो वो ठीक सामने ही है । उस लड़की को भी दिली जाना था । सत्या उस लड़की से धीरे धीरे बात करना शुरू कर दिया और दिली जाते जाते इन दोनों में दोस्ती भी हो गई और अब कुछ दिन बाद दोनों में प्यार भी हो गया है।