नसीब का लिखा : कोई कितना भी बुरा चाहे लेकिन जो नसीब में रहता है वो जरूर मिलता है।

0
6

नसीब का लिखा : कोई कितना भी बुरा चाहे लेकिन जो नसीब में रहता है वो जरूर मिलता है।

एक गांव में हरि नाम के एक व्यक्ति रहता था । इसके चार बेटे थे । उसी गांव में एक किशोर नाम का भी एक व्यक्ति रहता था जो की बहुत ही गरीब था ।  किशोर के एक ही लड़का था । किशोर और हरि दोनों दोस्त थे और दोनों का घर पास में ही था । इसलिए दोनों एक दूसरे के सुख दुख में शामिल रहते थे ।

दोनों गांव पर ही खेती बारी का काम करते थे लेकिन खेती के काम से परिवार ठीक ठाक से नहीं चल रहा था । इसलिए दोनों एक दिन परदेश में जाकर नौकरी करने की प्लान बनाए । क्यों कि घर का खर्चा और बच्चों की ठीक से पढ़ाई करवाना , ये सभ खेती के काम से गुजारा नहीं हो पाता ।

लोग दूसरे की तरक्की देख कर जलते है ।

यही सोच कर दोनों प्लान बनाए और चले गए । परदेस में जाकर दोनों काम की तलाश में लग गए । काम ढूंढते ढूंढते कुछ दिन बीत गए फिर किशोर को कंपनी में एक बहुत बढ़िया काम मिल गया । किशोर को अच्छी नौकरी मिलने पर हरि के मन में जलन हो गई और सोचने लगे कि हरि तो हमसे आगे बढ़ जाएगा ।

इसी जलन से हरि एक साजिश रचे और  कंपनी मालिक से किशोर को चोर कह कर इसे नौकरी देने से मना कर दिया । फिर मालिक की चापलूसी कर के खुद ही नौकरी पर लग गया । किशोर नौकरी नहीं मिलने पर हरि से कोई द्वेश नहीं किया और मजदूरी कर के काम चलने लगा ।

भाग्य में जो रहता है वो तकदीर बदल देती है ।

हरि नौकरी कर के अच्छा खासा पैसा कमाने लगा लेकिन किशोर मजदूरी से कुछ ही पैसा कमा पाता था । हरि अपने दोस्त किशोर को नीचा दिखाकर बहुत खुश था । फिर एक दिन हरि छूटी के दिन किशोर को साथ में लेकर घूमने के लिए बाजार में गया और घूमते घूमते एक ऐसी जगह पर चला गया जहा पर लॉटरी का टिकट मिले रहा था ।

हरि और भी ज्यादा पैसा पाने के लालच में लॉटरी की बीस टीकर खरीद लिया । लेकिन किशोर के पास बहुत कम पैसा था इसलिए वह एक ही टिकट खरीदा और दोनों आपस आगे । फिर अगले दिन जब दोनों लॉटरी का नंबर मिलाया तो कमाल ही हो गया । हरि के बीस टिकट में से एक का भी नंबर नहीं मिला लेकिन किशोर के एक ही टिकट लग है और किशोर दो करोड़ रुपया जीत गया ।

हरि ये देख कर दंग रह गया और किशोर उस दिन से गांव आकर अपने परिवार के साथ हसी खुशी से जीवन बिताने लगा और गांव पर ही एक अच्छा सा बिजनेस कर के चलाने लगा । इसी लिए कहा गया है कि जो नसीब में लिखा रहता है वो जरूर मिलता है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here