
इशारा : पहले किस तरह से लोग प्यार में इसरो से बात किया करते थे ।
एक शहर में संध्या नाम की एक लड़की रहती थी । संध्या अभी इंटर में पढ़ाई कर रही थी । ये पढ़ने में भी काफी तेज थी इसलिए ये फाल्तू का समय नहीं बिताकर सिर्फ अपने पढ़ाई पर ध्यान दिया करती थी । ये छत के ऊपर वाले रुम में पढ़ाई करती थी । इसके माता पिता इसे बहुत प्यार दिया करते थे ।

एक बार की बात है कि एक किटू नाम का लड़का उसी शहर में पढ़ाई करने के लिए आया और इसका भी एडमिशन उसी कॉलेज में हुआ था जिस कॉलेज में संध्या का एडमिशन हुआ था । किटू रहने के लिए एक रुम किराए पर लिया और संयोग से किटू किराए पर रुम उसी जगह लिया था जहां पर संध्या का घर था ।
जब पहली नजर किसी से मिलती है तो कैसा फिल होता है ।
एक बार की बात है कि किटू सुबह सुबह अपने रुम में खिड़की के पास बैठ कर पढ़ाई कर रहा था । तभी किटू का नजर सामने घर के खिड़की पर पड़ी और ये देखा तो देखता ही रह गया । संध्या भी खिड़की के पास खड़े होकर पढ़ाई कर रही थी । दोनों की नजर एक दूसरे पर पड़ी मगर दोनों के मन में ज्यादा कुछ नहीं हुआ ।
फिर किटू जब कॉलेज में पढ़ाई करने के लिए गया तो वहां पर भी ये संध्या को देख कर चकित हो गया और संध्या भी इसे देख कर चकित हो गई । दोनों पढ़ाई करते करते बार बार एक दूसरे को देख रहे थे । फिर कॉलेज की छुटी होने के बाद दोनों अपने अपने घर आ गए और दोनों फिर खिड़की के पास चले गए ।
जब किसी से प्यार होता है तो दिल उसे बार बार देखना चाहता है।
दोनों खिड़की से बार बार एक दूसरे को देख रहे थे और फिर किताब पढ़ रहे थे । इसी तरह से दोनों को एक दूसरे को खिड़की से देखते कई दिन बीत गए मगर दोनों में कोई बात नहीं हो पाई थी । जिस दिन दोनों एक दूसरे को नहीं देखते थे । उस दिन दोनों के मन में बेचैनी सी होने लगती थी जैसे एक आदत सी हो गई थी ।
एक दिन कॉलेज में लड़का और लड़की के बीच आतंक छड़ी हुई और उसी बहाने दोनों में लगाव हो गई फिर छुटी के बाद रास्ते में दोनों एक दूसरे से बात करते करते दोस्ती हो गई । फिर कुछ दिन बाद प्यार में बदल गई और प्यार होने के बाद दोनों खिड़की से रोज एक दूसरे को देखा करते थे और इसरो इसरो ने बात भी किया करते थे ।