लाज का गहना : जिस लड़की के पास लाज हया ना हो उसे लोग किस नजर से देखते है ।

0
4

गिर पुर नाम का एक गांव था जहां पे भीम सिंह नाम का एक जमींदार रहते थे । उनके पास बहुत सारे जमीन जायजात थे । उनके खेत में हजारों मजदूर काम किया करते थे । जमींदार भी अपने मजदूरों से ताल मेल बना कर रखा करते थे । उनके पास सारे सुख सुविधा और ऐसों आराम थे ।

जमींदार भीम सिंह के दो लड़की थी । जिसमें एक का नाम मीनू और दूसरे का नाम सौम्या थी । भीम सिंह की दोनों लड़कियां काफी सुंदर थी । भीम सिंह अपने दोनों बेटियों को बहुत प्यार दुलार करते थे । दोनों को हर सुख सुविधा दिए थे । वो जो भी मांगती थी भीम सिंह उसे तुरंत दिया करते थे ।

एक ही घर में दो बहनों के सौभाव में कभी कभी बहुत अंतर होता है ।

लेकिन दोनों का सौभाव और रहना सहन में काफी अंतर थी । मीनू एक सीधी साधी और समझदार लड़की थी । मगर सौम्या चंचल और एक मॉडल लड़की थी । ये नए जमाने की तरह फैशन करना उसी तरह का ड्रेस पहनना ज्यादा पसंद करती थी । मगर मीनू को पुराने सभ्यता के तरह रहन सहन और पहनावा पसंद थे ।

एक ही पिता के दो लड़कियों में इतना अंतर देख कर सारे लोग दंग रहते थे । सौम्या की रहन सहन को लोग तारीफ किया करते थे । लेकिन वही मीनू को गांव में इस तरह से मॉडल जैसा पहनावा देख कर सारे गांव वाले बहुत शर्मिंदगी महसूस करते थे । लेकिन मजबूर थे इसलिए कुछ कह नहीं सकते थे ।

ज्यादा मॉडल रहने का नतीजा और सबक मिल ही जाती है ।

मीनू अपनी बहन सौम्या को बहुत समझाने की कोशिश की लेकिन वो अपने पिता के दुलार के कारण बात को नहीं समझ पाती थी । इसलिए इन दोनों को शादी के लिए भी कोई आता था तो सारे लोग मीनू को ही पसंद किया करते थे और सौम्या को शिकायत कर के चले जाते थे ।

एक बार दोनों बहन गांव से दूर शहर में बाजार करने गई । तभी सौम्या के पहनावा को देख कर सहर के कुछ लड़के छेड़खानी कर दिए । इस बात पर बहुत बवाल हुआ । जमींदार भीम सिंह इस बात को थाना में कंप्लेन किए तो थानेदार उन लड़कों को गिरफ्तार कर लिए ।

लेकिन भीम सिंह से बोले कि अगर आपकी लड़की का पहनावा और सौभाव अच्छा रहता तो आज ये नौबत ही नहीं आती । भीम सिंह थानेदार से ये बात सुन कर बहुत शर्मिंदा हुए और घर जाकर सौम्या को बहुत डांटे फिर समझाए । सौम्या को भी सबक मिल गई थी । इसलिए उस दिन से अपने बहन मीनू के जैसा रहने लगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here