बच्चे की हिम्मत : बच्चे के मन में हिम्मत और हौसला ही उसकी पहचान होती है ।

0
5

शहर के पास एक गांव था जहां पर बंसी नाम का एक माली रहता था । जो कि शहर और गांव में घूम घूम कर फूल बेचा करता था । बंसी फूल बेच कर ही अपना परिवार चलाया करता था । धंधा कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा था । लेकिन फिर भी दूसरा काम ना होने की वजह से यही करता था ।

बंशी का एक लड़का भी था जिसका नाम डब्लू था । डब्लू बहुत ही होशियार और पढ़ने में तेज था । वो अपने स्कूल में सारे लड़कों के अपेक्षा हमेशा फस्ट आया करता था । बंसी भी अपने लड़के की पढ़ाई देखकर बहुत खुश था । लेकिन बहुत आगे तक पढ़ाने की इसके पास हैसियत नहीं थी ।

गरीबी इंसान को मजबूर कर देती है ।

अपनी गरीबी को देखते हुए बंसी अपने लड़के डब्लू को भी फूल बेचने में लगा दिया । बंसी बगीचा से फुल तोड़ कर लाते था और डब्लू उसे शहर में ले जा कर बेचा करता था । डब्लू की मेहनत और परिश्रम को देख कर सारे लोग दंग रहते थे । क्यों कि वो फूल बेचने के साथ साथ पढ़ाई भी करता था ।

एक दिन उस शहर में मुख्यमंत्री आने वाले थे । इसलिए उस दिन सारे शहर में गाड़ी घोड़ा बंद कर दिया गया था । ताकि शहर में जाम ना लगे और रस्ता साफ रहे । रस्ते बंद होने के कारण डब्लू बहुत परेशान था कि उस दिन उसका फूल कैसे बिकेगा और बंसी भी मन मार कर बैठा था ।

बच्चे की हिम्मत और हौसला किसी का भी दिल जीत लेती है ।

अगर आज फूल नहीं बिका तो सारे फूल खराब हो जायेंगे । इस वजह से डब्लू अपने साइकल पर फूल लेकर शहर के लिए निकल गया । लेकिन शहर के पास जाते ही उसे पुलिस ने रोक दिया कि मुख्यमंत्री आ रहे है इसलिए नहीं जाना है । लेकिन डब्लू नहीं माना और जाने लगा ।

तब प्रशासन उसे पकड़ कर जेल में लेकर जाने लगे तभी डब्लू अपना हाथ छुड़ाकर भागने लगा और मुख्यमंत्री के मीटिंग मै पहुच गया । इसे देख कर सारे लोग चकित हो गए । तब तक पीछे से पुलिस भी पहुंच गई । डब्लू मुख्यमंत्री के पास जाकर कहा कि हजूर मेरा गलती क्या है ।

हम फूल बेचने जा रहे थे लेकिन प्रशासन मुझे पकड़ कर जेल में ले जाना चाहती है । अगर हम फूल नहीं बेचेंगे तो हमारा फूल खराब हो जाएगा और हम भूखे भी रह जायेंगे । मुख्यमंत्री ने डब्लू के हिम्मत और बात से बहुत खुश हुए । इसलिए पुलिस को इसे पकड़ने से रोक दिया और इसे ढेर सारा पैसा देकर बिदा किए ताकि वो अपना आगे पढ़ाई सके ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here