अय्याश बीबी : अय्याश बीबी किस हद तक जा सकती हैं ।

0
30

यह एक हिंदी कविता कहानी है जो कि , लाल बाग नाम का एक गांव था जहां पर बीरू नाम का एक लड़का रहता था । जो कि अपने मा बाप का एकलौता संतान था । बीरू अपने गांव से बहुत दूर शहर में जाकर पढ़ाई कर रहा था और वो वही पर एक सिमरन नाम की लड़की से प्यार करने लगा जो कि इसके साथ ही पढ़ाई कर रही थी ।

फिर कुछ दिन बाद बीरू और सिमरन दोनों अपने मा बाप से बिना पूछे मंदिर में जाकर शादी कर लिए । बीरू के माता पिता को जब इसके शादी की खबर हुई तो वो लोग बहुत नाराज हुए । इसलिए बीरू अपने मा बाप की नाराजगी की वजह से वहीं पर नौकी पकड़ ली और सिमरन के साथ किराए के मकान में रहने लगा ।

पति को दूर जाते ही अय्याश बीबी दूसरे को ढूंढ लेती है ।

बीरू सिमरन के साथ शादी कर के बहुत खुश था और वो उसे बहुत प्यार करता था । फिर दो साल बाद उसे एक बेटी हुई जो कि इन दोनों के प्यार की पहचान थी । ये दोनों अपनी बेटी के साथ बहुत हसी खुशी से अपना जीवन गुजर रहा था और इसी तरह से नौ साल बीत गए ।

एक बार बीरू को अपने ऑफिस के कुछ कम से दस दिनों के लिए दूसरे शहर में जाना पड़ा , तभी उसी बीच सिमरन को एक राजू नाम के लड़के से प्यार हो जाता है । सिमरन उस राजू के प्यार में इतना दीवानी हो गई कि अपने पति बीरू के प्यार का थोड़ा भी ख्याल नहीं किया ।

एक अय्याश बीबी अपनी अय्याशी के लिए अपने पति को भी मार सकती है ।

बीरू के अनुपस्थिति में सिमरन राजू को रोज अपने घर पर ही बुलाकर भेट किया करती थीं । तभी एक दिन बीरू उन दोनों को एक साथ देख लिया और इस दिन सिमरन को खूब डाटा । उस दिन से बीरू की वजह से  दोनों को भेट करने में काफी रुकावट होने लगी , बस कभी कभी फोन पर बात हो जाती थी ।

फिर अपनी चाहत और अय्याशी को पूरा करने के लिए बीरू को अपने रास्ते से हटाने के लिए उन दोनों ने एक  प्लान बनाई । फिर प्लान बनाकर बेटी को मायके भेजकर बीरू को जान से मार कर फेक दिया । लेकिन पुलिस को इसकी भनक लग गई इस लिए उन दोनों को जेल हो गई और कानून उन दोनों को फांसी की सजा सुना दी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here