Woman without husband : पति के बिना औरत , इसका मतलब वही जानती है जिसका सुहाग इस दुनिया में नहीं है।

0
17
Woman without husband

आज के समय में कुछ ऐसी भी औरतें है, जो शादी के बाद पति के साथ रह कर भी उनकी कोई अहमियत नहीं समझती है। उसे पति का महत्व तब मालूम होता है, जब पति इस दुनिया में नहीं रहता । तब उसे पता चलता है कि पति के बिना औरत Woman without husband की इस दुनिया में क्या अस्तित्व रह जाती है।

ठीक उसी प्रकार प्रीति नाम की एक लड़की थी जो अपने मा बाप की बहुत लाडली थी। उसके दो बड़े भाई भी थे जो कि उसे पहुत प्यार करते थे। समय के साथ उसके मा बाप  इसके लिए एक अच्छा सा लड़का देख कर जिसका नाम सोनू था, वो उससे इसकी शादी करवा दिए और अच्छे से बिदाई कर दिए।

औरत अपने पति के प्यार को किस तरह नहीं समझ पाती है।

शादी के बाद प्रीति कुछ दिन तक तो ठीक थी , जिससे एक लड़का भी हुआ, लेकिन फिर कुछ दिनों के बाद दोनों में बात बात पर झगड़ा होने लगा। प्रीति को अपने मायके वाले पर इतना अभिमान था कि अगर उसकी गलती पर उसका पति रोक टोक करे तो, वो उस बात पर चिढ़ कर झगड़ा करने लगती थी।


ये भी पढ़ें

  1. Tyrannical Demons : अत्याचारी दानव , ये किस तरह से लोगो पर अपना जुर्म करते करते है।
  2. Love between Apsara and Demon:अप्सरा और दानव में प्रेम , प्यार ऐसा चीज है कि किसी को भी किसी से हो सकता है।
  3. Value of family: परिवार की कीमत , वक्त आने पर लोगों को सभ समझ में आ जाता है ।

प्रीति अपने पति की शिकायत अपने मायके वाले से करती थी तो वो सभ भी अपने ही बेटी का सह भरते थे। लेकिन सोनू प्रति को बहुत प्यार करता था और उसकी हर जरूरत को पूरा करता था, ताकि उसे चीज की कमी महसूस न हो। लेकिन फिर भी प्रीति अपने पति का कद्र नहीं कर रही थी ।

जिस औरत का पति इस दुनिया में नहीं रहता है , उसका सारे अपने भी पराए हो जाते है।

तभी एक दिन सोनू का एक्सीडेंट होने के कारण उसका देहांत हो गया और उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। सोनू के देहांत होने के बाद प्रति की नकखड़े उठाने वाला और जरूरत पूरा करने वाला कोई नहीं था। शादी के बाद पति के बिना औरत Woman without husband की क्या दसा होती है, वो साफ साफ दिखाई देने लगा ।

लेकिन प्रति के मन में अपने मायके पर अभिमान था, इस लिए वो मायके चली गई । लेकिन अब प्रति बात बात पर मायके में अपमानित होने लगी , तब प्रति के आंख से आंसू आने लगे और पति की अहमियत मालूम होने लगी, कि अगर पति रहता तो आज खुशहाल जीवन होता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here