Tall Building: ऊंची इमारत , इंसान को दौलत के साथ साथ अच्छे मन का जरूरत होती हैं।

0
11
Tall Building

एक गांव में गंगू नाम का बहुत बड़ा साहूकार रहता था, जो कि पूरे इलाके में सबसे अमीर और बड़े बिजनेश वाला इंसान था । उसके पास नौकर चाकर और गाड़ी घोड़ा की कोई कमी नहीं थी, वो अपना घर महल जैसा बनवाया था,जिसे लोग देख कर ऊंची इमारत Tall Building के नाम से जानते थे।

गंगू साहूकार जितना बड़ा धनवान था वो उतना बड़ा कंजूस और क्रूर भी था। उसी गांव में धनु नाम का एक गरीब किसान भी था , जो जैसे तैसे अपने परिवार का भरण पोषण करता था। लेकिन धनु गरीब होने के बावजूद भी नेक दिल इंसान था , जो थोड़े में ही दूसरे का भला करने को हमेशा तैयार रहता था ।

कुछ लोग इतना कंजूस होते है , कि वो अपने यहां काम करने वाले का भी मादा नहीं करते हैं।

एक बार गंगू साहूकार के नौकर का तबियत बहुत ज्यादा खराब हो गई और वो इलाज के लिए कई बार गिड़गिड़ाते हुए कहा की आप मुझे पैसा दे दीजिए नहीं तो मैं इलाज के बिना मर जाऊंगा, मै ये पैसा धीरे धीरे कर के चुका दूंगा। लेकिन साहूकार इतना बड़ा कंजूस था कि वो अपने नौकर को पैसा देने से इनकार कर दिया ।


ये भी पढ़ें —

  1. Woman without husband : पति के बिना औरत , इसका मतलब वही जानती है जिसका सुहाग इस दुनिया में नहीं है।
  2. Cultured Daughter-in-law: संस्कारी बहु , सबकी सोच यही होती है कि अपने लड़के का शादी एक अच्छी लड़की से करे ।
  3. Tyrannical Demons : अत्याचारी दानव , ये किस तरह से लोगो पर अपना जुर्म करते करते है।

नौकर अपने घर आकर इलाज के बिना बिस्तर पड़ा था और उसके परिवार वाले रो रहे थे । तभी इस बात की खबर धनु को मिल गई और वो उसकी इलाज कराने के लिए अपना पेट काट कर बचाए हुए पैसे से उसे हॉस्पिटॉलम ले जाकर अच्छे से इलाज करवाया , जिससे कि वो पूरी तरह ठीक हो गया ।

सभ कुछ पैसे से नहीं मिलती , समाज में अपना ब्यौहार भी मैने रखता है।

फिर काफी समय बीतने के बाद गंगू के लड़के का एक्सीडेंट हो गया और हॉस्पिटल में ब्लड नहीं रहने के कारण डॉक्टर इलाज के दौरान उसे ब्लड का बेवस्था करने को बोला । ऊंची इमारत Tall Building वाले गंगू साहूकार को अपने धन पर बहुत घमंड था, लेकिन कही से भी नहीं मिल पाया।

फिर वो गांव में कई लोग से और नौकर से भी मदत मांगी , लेकिन किसी ने भी मदत नहीं किया। इस कारण गंगू को एहसास हो गया कि हमारे पास इतना पैसा होते हुए भी हम अपने लड़के के लिए ब्लड नहीं ला सकते। फिर गंगू को काफी लाचार देख कर अंत में धनु ही उसकी मदद किया , गंगू अपने गलती को एहसास करते हुए सभ से माफी मांगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here