आज कल चुनाव प्रक्रिया जोरो शोर से चल रहा है , इसमें जो भी प्रतिनिधि हैं, चाहे जिस भी पार्टी से है , वो जनता के बीच अपना लगातार छबि बरकरार करने की कोशिश कर रहा है। उसी तरह चुनाव को लेकर ज्योति सिंह का बयान Jyoti Singh’s statement regarding the elections भी लगातार इस जनता के बीच में आ रहा है।
जब से लोक सभा के चुनाव में प्रचार करने ज्योति सिंह अपने पति पवन सिंह के लिए काराकाट में गई है, उसी वक्त से करकट के लोगों के बीच उनका एक अलग ही अपने जैसा लगाव बन गया है। इसी लिए जब भी ज्योति सिंह को मौका मिलता है, वह काराकाट के लोगो के बीच जाती रहती है।

क्या ज्योति सिंह किसी पार्टी से निधन सभा का चुनाव लड़ेगी या निर्दलीय लड़ेगी।

कराकाट के लोगों को ज्योति सिंह के लिए अपना पन और खास तौर पर वहा के औरतों में भी लगाव बना है। तब से ज्योति सिंह भी चुनाव लड़ने का अपने मन में बना ली है और ठान भी लिए कि इस बार हम विधान सभा का चुनाव जरूर लड़ेंगे, इसके लिए लोगों का भी समर्थन मिल रहा है ।
ये भी पढ़ें
- Woman without husband : पति के बिना औरत , इसका मतलब वही जानती है जिसका सुहाग इस दुनिया में नहीं है।
- Power of God:भगवान की शक्ति , जो सच्चे भक्त होते है वही भगवान के महिमा को पहचानते ।
- Cultured Daughter-in-law: संस्कारी बहु , सबकी सोच यही होती है कि अपने लड़के का शादी एक अच्छी लड़की से करे ।
कई लोगे के मन में ये भी चल रहा है कि आखिर ज्योति सिंह किस पार्टी से चुनाव लड़ेगी। इस बात पर ज्योति सिंह का कहना है कि किसी भी पार्टी से टिकट मिल जाए तो उसके लिए लडूंगी और अगर किसी पार्टी का टिकट नहीं भी मिला तो मैं निर्दलीय चुनाव भी लड़ूंगी , लेकिन अपने जनता के लिए मै इस बार जरूर चुनाव मैदान में आऊंगी।
काराकाट के किस विधान सभा से चुनाव लगेगी ज्योति सिंह ?
वैसे तो कटाकट में अपने पति पवन सिंह के लिए जब से चुनाव प्रचार में गई है, तब से वहा के सभी क्षेत्र से ज्योति सिंह को समर्थन मिल रहा है । इस तरह से सभी काराकाट वासी से उनका लगाव बना है, इसलिए चुनाव को लेकर ज्योति सिंह का बयान Jyoti Singh’s statement regarding the elections आ रहा है कि ये तय करना मेरे लिए मुश्किल है।
अगर ज्योति सिंह से लोग क्षेत्र की बात करते है तो उनका यही कहना है कि वहा के सभी लोग मेरे अपने है और सभी मेरे भगवान स्वरूप है। इस लिए लोग काराकाट के जिस भी क्षेत्र से लड़ने को कहेंगे, मै जनता हुक्म सर आंखों पर रखते हुए उस क्षेत्र से ही अपना नामांकन करवाऊंगी।