झूठा प्रेम : स्कूल में बहुत तरह के लड़के होते है

0
22

झूठा प्रेम : स्कूल में बहुत तरह के लड़के होते है

शहर से हट कर एक गांव में बहुत बड़ा स्कूल था वहां पर अच्छे खासे घर के बहुत सारे लड़का और लड़कियां पढ़ाई किया करते थे । मगर उसी स्कूल में एक बहुत गरीब घर का सोनू नाम का लड़का भी पढ़ाई किया करता था । उसके पिता इसके पढ़ाई के लिए बहुत मेहनत कर के इसे उस स्कूल में बढ़ा रहे थे।

वो पढ़ने में काफी अच्छा था उस स्कूल के सभी लड़का लड़की से पढ़ने में बहुत तेज था । उस स्कूल के कुछ लड़का इससे जलते थे और कुछ लड़का इसके साथ रहकर इससे मदद लेना चाहते थे । उसी स्कूल में एक बहुत बड़े सेठ की प्रीति नाम की लड़की भी पढ़ती थी वो बहुत अमीर घर की थी लेकिन बढ़ने बहुत कमजोर थी वो दिखने में बहुत सुंदर थी उस स्कूल के बहुत सारे लड़के उसके पीछे पड़े थे लेकिन वो किसी के हाथ नहीं आरही थी ।

अपना कम लेने के लिए लोग कुछ भी करते है

सोनू के पढ़ाई के चर्चे पूरे स्कूल में था प्रीति भी उसकी पढ़ाई से बहुत प्रभावित थी । प्रीति सोचने लगी कि अगर सोनू से दोस्ती कर लूंगी तो शायद हमारी पढ़ाई भी ठीक हो जाएगी और हमारा परीक्षा भी अच्छा जाएगा। यही सोच कर प्रीति ने सोनू को धीरे धीरे अपनी ओर आकर्षित करने लगी ।

आखिर एक दिन सोनू को खुद से प्यार करने पर मजबर कर ही दिया । सोनू प्रीति से बहुत प्यार करने लगता है और पढ़ने में भी प्रीति को बहुत मदद करने लगा प्रीति भी सोनू से एक साथ रहने और साथ जीने मारने की कसम भी खाई । सोनू अब प्रीति के ऊपर बहुत दीवाना होचुका था ।

अपना कम निकलने के बाद लोग क्या करते है

ये सिल शीला सालों तक चली फिर परीक्षा का समय नजदीक आगया सोनू अपने से जड़ा प्रीति को तैयारी करने में विशेष ध्यान दे दिया और परीक्षा में भी खुद कम लिखा लेकिन प्रीति को लिखवाने पर जड़ा ध्यान दिया क्यों कि वो प्रति से बहुत जड़ा प्यार करने लगा था ।

प्रीति भी सोनू को अपनी मीठी मीठी बातों से और साथ जीने मारने के कसम खाकर सोनू का मन मोह लिया था । धीरे धीरे समय बीता और परीक्षा का रिजल्ट सामने आगया जिसमे की प्रीति फास्ट डिवीजन से पास हुई और सोनू हर विषय में फेल हो गया ।

सोनू को फेल हो जाने के बाद प्रीति का सोनू के साथ रवैया बदल गई एक दिन सोनू ने प्रीति अकेला देख कर उससे प्यार की कुछ बात किया तभी प्रीति ने सोनू को घुस से सोनू को बहुत बुरी तरह से झरते हुए कह दिया कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मुझसे ऐसी बात करने की आज के बाद हमारा पीछा मत करना ।

हम तुमसे कभी भी प्यार आही किया मै सिर्फ अपना कम लेने के लिए तुमसे झूठा प्यार का नाटक किया । अब हमारा तुम्हारा कोई रिश्ता नहीं आज के बाद तुम हमारा पीछा मत करना और भूल मुझे जाओ । सोनू देखता ही रह गया और प्रीति चालीगई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here