ठगी ओझा : लोगो के साथ साथ ओझा भी ब्रह्म बाबा के स्थान पर रहते है ।

0
5

ठगी ओझा : लोगो के साथ साथ ओझा भी ब्रह्म बाबा के स्थान पर रहते है ।

ब्रह्म बाबा का अस्थान तो करीबन हर गांव मे रहते ही है । इसी तरह एक गांव में ब्रह्म बाबा का स्थान था । ब्रह्म बाबा अपने भक्तों पर हमेशा कृपा बनाते रहते थे  इसलिए वहा पर बहुत दूर दूर से लोग बाबा के स्थान पर श्रद्धा भाव से पूजा पाठ करने लोग आया करते थे ।

उसी ब्रह्म बाबा के स्थान पर एक झार फुक करने वाला एक ओझा रहते थे जो कि अपने आप को ब्रह्म बाबा का सच्चा पुजारी कहते थे और ओझैती कर के लोगों से पैसा कमाया करते थे लोग ब्रह्म बाबा के नाम पर इसको पैसा दिया करते थे लेकिन ये अपने ओझैती का कारण मानता था ।

लोग परेशान हो कर ओझा के पास जाते है ।

एक दिन एक दुखियारी औरत वहां पर आई उसके पास एक छोटा सा लड़का था जिसको एक औरत टोना करदी थी और उसके शरीर पर पूरा दाग दाग जैसा हो रहा था । वो औरत ओझा बाबा से बोली कि बाबा इसे झार कर ठीक कर दीजिए । क्यों कि आपके ऊपर ब्रह्म बाबा का कृपा हैं ।

तब ओझा जी बोले कि ब्रह्म बाबा को मनाने में पचिस हजार रुपया की जरूरत है । वो औरत गरीब घर की थी इसलिए पैसे नहीं दे पाई । इस बात पर ओझा बाबा ने इन्हें और डरा दिया और कहा कि बाबा के स्थान पर आकर के बिना पैसा दिए  बिना काम कराए जाओगी तो इसका उल्टा प्रभाव पड़ेगा ।

लोगों को ठगने का परिणाम गलत ही होता है ।

वो औरत बेचारी डर गई क्यों कि बच्चे की बात थी । इसलिए अपना घर गिरवी रख कर ओझा को पैसा दे दिया । ये बात ब्रह्म बाबा को बुरा लगा इसलिए ओझा जब झार फुक कर रहा था तो उस औरत का लड़का तो ठीक हो गया लेकिन उस ओझा के बेटे की वही चीज उससे भी बुरा हाल होगया ।

ओझा जब अपने बेटे को झार फुक किया तो उसका बेटा ठीक नहीं हुआ । इसपर ओझा बहुत परेशान हुआ और बहुत उपाय किया लेकिन ठीक नहीं हुआ । फिर ब्रह्म बाबा ओझा के सपने में आकर इसे कहा कि उस औरत को ठगने के कारण तुम्हारे साथ ऐसा हो रहा है । अगले दिन ओझा माफी मांग कर उस औरत का सारे पैसे वापस कर दिया । तब ब्रह्म बाबा की कृपा से इसका भी लड़का ठीक हो गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here