प्यार का महत्व  : जब किसी को कोई बहुत ज्यादा चाहता है तो उसका महत्व महत्व लोग नहीं समझते ।

0
7

प्यार का महत्व  : जब किसी को कोई बहुत ज्यादा चाहता है तो उसका महत्व महत्व लोग नहीं समझते ।

एक गांव में धनु नाम का एक लड़का रहता था जो कि सिंधु नाम की लड़की से बहुत प्यार करता था । सिंधु बहुत ही सुंदर और पढ़ी लिखी लड़की थी । ये इंटर के फाइनल इयर में पढ़ाई कर रही थी । लेकिन धनु उतना पढ़ा लिखा नहीं था। ये गांव में ही एक सब्जी का दुकान लगाया करता था । धनु और सिंधु दोनों बचपन से एक दूसरे से प्यार करते थे ।

मगर समय के अनुसार धनु पांचवी तक पढ़ाई कर के छोड़ दिया और सिंधु लगातार पढ़ाई करती रही । धनु सिंधु से बहुत प्यार करता था । ये सिंधु को हर खुशी देने का बराबर प्रयास करता रहता था । यहां तक कि सिंधु को जब भी रुपया पैसा या किसी चीज की जरूरत होती थी तो धनु बिना सोचे समझे सिंधु को दे दिया करता था ।

लोग दिखावे के लिए सच्चे प्यार को भूल जाते है ।

मगर सिंधु जब कॉलेज में पढ़ने गई तो वहां पर शहर के एक राजू नाम के लड़के से प्यार करने लगी । जो कि एक अमीर घर के रहने वाला स्टाइलिश और हैंडसम था । सिंधु राजू के ऊपर दीवाना हो गई और राजू भी सिंधु को लाइक करने लगा । मगर इस बात को धनु को मालूम नहीं था । ये अब भी सिंधु को बहुत प्यार करता था ।

सिंधु कॉलेज के राजू से प्यार करने के बाद धनु से धीरे धीरे दूरी बनाने लगी बस पैसे के लिए या फिर कोई जरूरत पड़ने पर ही धनु से बात करती थी । मगर धनु आज भी इसकी हर जरूरत को बिना सोचे समझे पूरा करता था । मगर सिंधु को राजू के आगे धनु का प्यार दिखाई नहीं दे रहा था ।

ठोकर लगने पर लोग सच्चे प्यार की कीमत समझते है ।

एक बार की बात है कि कुछ दिन बाद सिंधु राजू के साथ भाग कर शादी कर ली । धनु ये खबर सुन कर बहुत दुखी हुआ । मगर सिंधु राजू के साथ शादी कर के बहुत खुश थीं । लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही सिंधु की अचानक तबीयत खराब हो गई । डॉक्टर से चेक करवाने के बाद मालूम हुआ कि सिंधु की दोनों किडनी खराब है ।

राजू ये बात जानकर सिंधु को छोड़ दिया । सिंधु बहुत रोई गिड़गिड़ाई लेकिन राजू नहीं माना । सिंधु के दिल में बहुत दुख पहुंचा । मगर धनु सिंधु की किडनी फेल की बात सुनते ही इसके पास जाकर इसे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया और अपना एक किडनी देकर इसे फिर से ठीक किया । सिंधु रोने लगी और धनु से माफी मांगने लगी । इसे समझ में आ गया था कि सच्चे प्यार का महत्व क्या होता हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here