
एक गांव में सूरज नाम का लड़का रहता था । जो कि शहर में बहुत ऊंचे कॉलेज में पढ़ाई किया करता था । और उसी गांव में नैना नाम की एक लड़की भी थी । जो कि वो भी उसी कॉलेज मे पढ़ाई करती थी जिस कॉलेज में सूरज पढ़ाई किया करता था । दोनों पढ़ाई में काफी अच्छे थे ।
मगर दोनों में कभी भी नहीं पटती थी । बात बात पर दोनों में नोक झुक होती रहती थी । जिस तरह से एक दुश्मन एक दुश्मन के साथ पेस आते है । ठीक उसी प्रकार दोनों एक दूसरे के साथ व्यवहार किया करते थे । किसी के समझाने पर भी ये समझते थे ।

संजोग ही सही लेकिन दोनों को एक साथ रहने का मौका मिला ।
एक बार कॉलेज के तरफ से सारे लड़के और लड़कियां सात दिन के लिए टूर पर घूमने निकले । जिसमें सूरज और नैना भी थी । रास्ते में रुकते घूमते हुए जाते जाते साम हो गई थी । फिर पहाड़ के पास एक अच्छी सी जगह देख कर सभी लोग रुक गए और वही पर खाना बनाने का इंतजाम होने लगा ।
लेकिन वहा पर भी दोनों में झगड़ा होने लगी । इन दोनों का झगड़ा देख कर प्रिंसपल इन दोनों को सभी के लिए पानी भरने को कह दिए । दोनों एक दूसरे से मुंह फुलाए डाबा लेकर पानी भरने चल दिए । चारों तरफ काफी अंधेरा था । ये दोनों पानी की तलाश में काफी दूर निकल गए थे ।
आखिर नफरत प्यार में बदल ही गई ।
मोबाइल की लाइट बार कर दोनों जा रहे थे । तभी अचानक बाघ के गरजने की आवाज सुनाई दी । ये सुन कर दोनों डर से भागने लगे तभी अचानक दोनों खाई में गिर गए । खाई बहुत गहरा था इसलिए काफी प्रयास के बाद भी दोनों बाहर नहीं निकल पाए । इन दिनों का मोबाइल भी कही गिर गया था । खाई में फंसने के कारण अब दोनों एक दूसरे का साहारा बनाने लगे ।
वहा दोनों के सिवाय कोई नहीं था इसलिए धीरे धीरे दोनों में लगाव और प्यार बढ़ने लगा । उधर इसके साथी और प्रिंसपाल इन दोनों को ढूंढ रहे थे । फिर सुबह होने के बाद जब सब लोगों ने इन दोनों को देखे तो चकित रह गए । क्यों कि दोनों एक दूसरे के गले लिपटे हुए थे । दोनों को बाहर निकाला गया और अब दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे थे ।