सपने और संघर्ष : जानिए कि सपने किसके पूरे होते है ।

0
10

यह एक हिंदी प्रेरक कहानी है जो कि एक गांव में गिरधर और गुड्डू नाम के दो स्टूडेंट लड़के थे । जो कि एक ही कॉलेज में बीए फाइनल इयर में अपना पढ़ाई कर रहे थे । दोनों अपने जीवन में सक्सेज फूल एक बड़ा इंसान बनने का सपना देख रहे थे । यही सपना अपने मन में सजाए दोनों अपना पढ़ाई कर रहे थे ।

गुड्डू एक अमीर घर का लड़का था । इसके पिता के पास पहले से ही जमीन जायजाद और कपड़े की होल सेल दो बड़ी दुकान थी । लेकिन गिरधर एक गरीब घर का लड़का था । इसके पिता मजदूरी कर के घर चलाते हुए गिरधर को पढ़ा रहे थे । इसके पास एक घर के सिवाय कोई जमीन जायजाद नहीं थी ।

कुछ लोग सिर्फ सपने ही देखते है लेकिन कुछ लोग संघर्ष भी करते हैं ।

दोनों एक ही क्लास में पढ़ते थे । लेकिन दोनों में काफी अंतर था । गुड्डू को घमंड था कि हमारे पिता के पास बहुत सारे पैसे है । इसलिए हम अपना कोई भी मक़्सद में कामयाबी हासिल कर लेंगे । इसी घमंड से गुड्डू बड़ा बनाने का सपना तो देखता था । लेकिन मेहनत नहीं करता था ।

गिरधर गरीब का लड़का था । इसलिए उसे अपनी कामयाबी खुद की मेहनत से मिल सकती थी । इसी वजह से गिरधर दिन रात मेहनत कर के अपनी तैयारी करने लगा । मेहनत आगे उसे ना ठीक से भूख लगती थी नहीं रातों को नींद लगती थी । दिन रात अपनी तैयारी करने में लगा रहता था ।

कामयाबी उसी को मिलती है जो मेहनत करता है ।

गिरधर की मेहनत और लगन देख कर सभी लोग दंग रहते थे । लेकिन गुड्डू के मन में गिरधर के प्रति जलन रहती थी । गिरधर नौकरी की तैयारी कर रहा था । अंत में उसकी मेहनत और परिश्रम की वजह से उसे उसकी मंजिल मिल गई । वो आई इस अपीसर बन गया । लेकिन गुड्डू सिर्फ सपना ही देखता रह गया ।

गिरधर को जी तोड़ मेहनत की वजह से उसका सपना पूरा हुआ । इसी लिए कहा गया है कि सपने अपनी आंखे बंद कर के देखने से पूरा नहीं होती है । बल्कि सपने को पुरा करने के लिए । दिन रात कठिन मेहनत करनी पड़ती है । फिर चाहे किसी भी तरह का काम हो ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here