सपनों की रानी : सपना तो सपना होता है लेकिन सपनो में कोई अपना होता है ।

0
14

मेरी कहानी एक हिंदी कहानी है जिसमें की , शहर से बहुत दूर हट के एक रतन पुर नाम का एक गांव था । जहां पर बनवारी नाम का एक किसान था और उसके लड़के का नाम धनु था । धनु बहुत ही शरारती और चंचल मिजाज का लड़का था । इस लिए उसे पढ़ाई करने में मन नहीं लगता था । पूरा दिन वो इधर से उधर घूमता रहता था ।

इस वजह से इसके पिता बनवारी हमेशा बोलते रहते थे । लेकिन उसे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता था । इसलिए वो कही ना कही किसी भी बात पर लोगों से झगड़ा करते रहता था । धनु के ऐसे चंचलता और मनमानी से इसके पिता बनवारी हमेशा परेशान रहते थे ।

सपने भी कुछ ऐसे होते हैं जो दिल में उतर जाते है ।

एक दिन रात को धनु जब सो रहा था तो उसके सपने में एक लड़की की दिखाई दी । जो कि बहुत ही सुंदर एक राज कुमारी की तरह दिख रही थी । धनु पूरी रात उस लड़की के सपने देखता रहा । लेकिन सुबह जब उसकी नींद खुली तो उसके सामने कुछ भी नहीं था ।

धनु सपने में ही उस लड़की को बहुत चाहने लगा । वो उसी को अपने दिल की राज कुमारी समझ कर उसे प्यार करने लगा । फिर वो उस लड़की की तलाश में अपना घर छोड़कर निकल गया और इसे तलास करने लगा । उसे ढूंढते ढूंढते बहुत दूर निकल गया था । लेकिन वो कही दिखाई नहीं दी ।

उम्मीद पक्का हो और प्यार सच्चा ही तो मिल ही जाती है ।

धनु उस लड़की की तलाश में दर दर की ठोकर खाने लगा फिर भी वो कही नहीं मिली । धनु थक हार कर एक पेड़ के पास बैठा था और इसे प्यास भी बहुत जोर से लगी थी । मगर उसे आस पास कही पानी नहीं दिखाई दे रही थी । वो सोच रहा था कि अगर वो लड़की नहीं मिली तो मैं इधर ही अपना जीवन बिता दूंगा ।

धनु यही सोच रहा था कि तभी कुछ लड़कियां मटकी में पानी भर कर उसी रास्ते से आ रही थी । धनु उन सभ से पानी पिलाने को कहा । धनु को प्यासा देख एक लड़की इसे पानी पिलाने लगी । जब धनु अपना सर उठा कर उस लड़की का चेहरा देखा तो दंग रह गया । क्यों कि वो लड़की वही थी जो इसके सपने में दिखाई दी थीं ।

धनु अपने दिल की बात उस लड़की को बता दिया मगर वो लड़की धनुबपर गुस्सा हो गई । लेकिन धनु जब पूरी सच्चाई उसे बताया तो वो मुस्करा उठी और बोली कि तुम मुझे इतना चाहते हो । वो भी इसके दीवानापन पर अपना दिल दे बैठी । धनु खुश हो गया और बोला कि हमे हमारी सपनो की रानी मिल ही गई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here