भाई भाई का प्यार : एक भाई अपने भाई के लिए क्या करता है ।

0
11

यह एक हिंदी कहानी है जो कि , एक गांव में मोहन नाम का एक किसान रहता था जो कि काफी बूढ़ा हो चुका था । इसके दो लड़के थे जिसका नाम राजेश और रतन था । राजेश बड़ा था और रतन अभी बहुत छोटा था । मोहन की पत्नी इस दुनिया में नहीं थी , इसलिए वो अपने दोनों बेटे को जान से भी ज्यादा प्यार करता था ।

फिर कुछ समय बीतने के बाद मोहन का भी तबियत अचानक बहुत ज्यादा खराब हो गई , डॉक्टर ने भी जवाब दे दिया था । तब मोहन एक दिन अपने दोनों लड़के को पास बैठाकर राजेश से कहा कि बेटा मेरे मरने के बाद अपने छोटे भाई रतन का ख्याल रखना । इसका जिम्मेदारी मै तुम्हे सौंपता हु । यही कहते हुए मोहन का देहांत हो गया ।

एक बड़ा भाई अपने छोटे भाई का एक पिता के तरह कयाल रखता है । 

राजेश अपने पिता के मरने के बाद अपने छोटे भाई रतन ख्याल रखने लगा । वो खुद तकलीफ सह कर भी अपने भाई को दुनिया का हर खुशी देना चाहता था । ताकि इसे मा बाप की कमी महसूस न हो । वो खुद मजदूरी कर  के रतन को सबसे अच्छे स्कूल में नाम लिखवाया । ताकि पढ़ लिख कर बड़ा आदमी बन सके ।

यहां तक कि राजेश अपने हिस्से का सारा जमीन बेच कर भी रतन का अच्छे से पढ़ाई पूरा करवाया । फिर रतन को पढ़ाई पूरा करते ही कुछ दिन बाद उसकी नौकरी भी लग गई । राजेश को इस बात पर बहुत खुशी हुई और फिर एक अच्छी सी लड़की देखकर अपने भाई रतन की शादी करवादी ।

कभी कभी लोग अपनों का त्याग भूल जाते है ।

रतन को अपनी नौकरी लगते और शादी होते ही अपने बड़े के प्रति व्यवहार बदल गया । वो राजेश को अकेला छोड़ कर अपने बीबी को लेकर शहर में बस गया और अपने हिस्से वाला सारा जमीन बेच कर आर पूरा पैसा खुद के ही एकाउंट में जमा करवा दिया । फिर राजेश से बोला कि आप अपना देखिएगा ।

तब राजेश के आंख से आंसू आ गए और बोले कि भाई अब मैं अपना क्या देखूं ? सारा जीवन तो मैने तुम्हे ही देखने में बिता दिया । तुम्हे पढ़ाने के लिए हम मजदूरी किए और अपने हिस्से की जमीन भी बेच दिए , ताकि तुम्हारा जीवन सवार जाए । तुम्हारा जीवन संवारने में हम सादी भी नहीं किए । ये सुन कर रतन को अपनी गलती का अहसास हुआ और राजेश से माफी मांग कर वही रहने लगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here