आज के जमाने में कुछ लड़कियां ऐसी भी हैं, जो रिश्तों को तार तार करते हुए अपने पति और आशिक “Husband and Lover “में अंतर नहीं समझ आता। वो अपने मा बाप का समाज में सर झुकाते हुए शादी के बाद भी अपने आशिक के साथ रिश्ता बनाए रखती है। यहां तक कि अपने पति से ज्यादा आशिक से प्यार करती है।
ठीक उसी प्रकार एक गांव में संजू नाम की लड़की रहती थी, जो राजेश नाम के एक लड़के से बहुत प्यार करती थी। लेकिन घरवालों को इस बात की कोई खबर नहीं थी, इसलिए संजू के पिता अपने मन मुताबिक एक अच्छा सा लड़का देख कर जिसका नाम सोनू था, उससे अपनी बेटी की शादी करा दिए।

अपने आशिक के याद में किस तरह से पत्नी अपने पति के प्यार को नहीं समझती।

संजू शादी कर के ससुराल तो गई थी, लेकिन आशिक से बिछड़ने का गम उसे सता रहा था, इसलिए अपने पति को प्यार नहीं दे पाती थी। सोनू अपनी पत्नी संजू से बहुत प्यार करता था और अपना हर फर्ज निभाते हुए संजू को हमेशा खुश रखने का प्रयास करता रहता था।
ये भी पढ़ें
- Witch’s affection : चुड़ैल की ममता, प्यार सबके दिल में होता है चाहे इंसान हो या भूत ।
- दयालु किसान और कौवा : इंसान के भावना को पशु पंछी भी समझते है ।
- बफादार दोस्त : दोस्ती वही जो हमेशा साथ निभाए ।
लेकिन संजू अपने पति सोनू के प्यार को नहीं समझती थी और ससुराल से ही फोन पर राजेश से बात किया करती थी। सोनू को जब मालूम हुआ तो, वो संजू को खूब समझाया, लेकिन संजू को अपने पति के बात का कोई असर नहीं हुआ और आशिक के लिए अपने पति को छोड़ कर मायके चली गई।
आशिक ने जब ठोकर मारा तो किस तरह पति का महत्व समझ में आने लगा।
सोनू कई बार संजू को लेजाने आया, लेकिन संजू को अभी भी पति और आशिक “Husband and Lover “में कोई फर्क नहीं दिख रहा था, क्यों कि वो राजेश के प्यार में दीवानी थी। सोनू थक हार कर संजू को छोड़ दिया। इधर संजू को राजेश से रोज का मिलना जुलना हो गया और साथ मिल कर खूब मस्ती करने लगे।
संजू राजेश के प्यार में इतनी दीवानी थी कि उसके जरूरत पूरा करने के लिए अपने सारे गहने तक भी बेच दिए। तभी एक दिन संजू को मालूम हुआ कि राजेश किसी लड़की से शादी कर रहा है। इसलिए जब रोकने गई तो राजेश यही कह कर संजू को भगा दिया कि हम तुम्हे नहीं जानते, तुम बस हमारे टाइम पास थी । संजू ये सुन कर रोते हुए घर आ गई और पति का प्यार कितना अनमोल था वो समझ गई ।