इस दुनिया में बहुत सारी एक से बढ़ कर एक सुंदर लड़किया है , लेकिन कुछ ऐसी भी लड़की होती है , जो लाखों के भीड़ में भी सबसे अलग होती है। उसका चेहरा अगर दीवाने देखते है तो यही कहते है कि , एक मुखड़ा चांद का टुकड़ा A face, a piece of the moon है, जो दिल को दीवाना बना दिया है।
वैसे ही एक दीवाना लड़का जिसका नाम रतन था, वो दिल्ली के एक कंपनी में नौकरी कर रहा था, जो उसके घर से चार किलो मीटर की दूरी पर था । रतन काफी होशियार और मेहनती था, इसलिए कंपनी के तरफ से उसे एक विभाग में सुपरवाइजर के पद पर पोस्टिंग हो गई थी।

अगर दिल किसी को चाहने लगे तो संजोग उससे पहले दूरी बना देती है।

रतन रोज के भाती अपनी कंपनी में डिप्टी करने जा रहा था और वो बस में खिड़की के पास बैठा था। तभी बस ट्रैफिक जाम के वजह से एक चौक के पास रुक गई और उसी जगह पर बहुत बड़ी बाजार लगी थी। रतन का नजर खिड़की के पास बैठे बैठे एक दुकान पर पड़ी, जहां बहुत भीड़ लगी थी।
ये भी पढ़ें
- Tall Building: ऊंची इमारत , इंसान को दौलत के साथ साथ अच्छे मन का जरूरत होती हैं।
- Woman without husband : पति के बिना औरत , इसका मतलब वही जानती है जिसका सुहाग इस दुनिया में नहीं है।
- Cultured Daughter-in-law: संस्कारी बहु , सबकी सोच यही होती है कि अपने लड़के का शादी एक अच्छी लड़की से करे ।
तभी अचानक बहुत सारी भीड़ ने रतन का नजर एक ऐसी खूबसूरत लड़की पर पड़ी, जिसे देख कर रतन देखता ही रह गया। रतन उस लड़की को देख कर इतना दीवाना हो गया था कि वो गाड़ी से उतर कर उसके पास जाने को सोचा , तभी बस उस ट्रैफिक से खुल कर आगे चल दी ।
दिल को चाहने वाली ना मिले तो बहुत दुख होता है, लेकिन संयोग उसे मिला दे तो बहुत खुशी होती है।
रतन कंपनी में आकर काम पर लग गया, लेकिन उसका काम में मन नहीं रहा था। तभी उसका एक दोस्त उसको उदास देख इसका कारण पूछा, तो रतन उसे बताने लग की जिसके कारण मैं उदास हु वो एक मुखड़ा चांद का टुकड़ा A face, a piece of the moon जैसी एक लड़की जो मेरे दिल को चुरा ले गई है।
फिर उसका दोस्त उसे बहुत दिलासा दिया, लेकिन रतन कई दिनों तक वैसे ही उस लड़की के याद में उदास रहता था। तभी एक दिन वही लड़की उस कंपनी में ज्वाइन की और रतन उसे देख कर अपने नसीब पर बहुत खुश हुआ, फिर कुछ दिन बाद धीरे धीरे दोनों में दोस्ती हो भी गई।